पति-बच्चों को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गंगनहर में कूदी हरदोई निवासी महिला, अब तक नहीं चला पता

हरिद्वार: हरदोई निवासी एक फैक्ट्री कर्मचारी की पत्नी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ हरिद्वार से हरदोई जाने के लिए निकले थे। पत्नी संदिग्ध परिस्थतियों में पति व बच्चों को छोड़कर वहां से निकल गई। कुछ देर बाद बहादराबाद क्षेत्र में पुल पर अपना मोबाइल छोड़कर उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। जल पुलिस के गोताखोरों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम पूर्वा, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) निवासी लखन कुमार सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह पिछले कुछ समय से डैंसो चौक के पास किराये में परिवार सहित रह रहा था। मंगलवार को वह पत्नी सरिता और दोनों बच्चों के साथ हरदोई स्थित पैतृक गांव जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर अचानक उसकी पत्नी सरिता कहीं लापता हो गई। लखन लगातार सरिता के मोबाइल पर काल करता रहा, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई।

इधर, सरिता ने बहादराबाद क्षेत्र में लोहे के पुल पर मोबाइल फोन छोड़कर गंगनहर में छलांग ला दी। जिससे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उसी दौरान मोबाइल पर लगातार लखन की काल आने पर एक व्यक्ति ने बात की और सरिता के गंगनहर में कूदने की जानकारी दी। ये सुनकर लखन के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह दोनों बच्चों को लेकर आनन-फानन में बहादराबाद पहुंचा। तब तक बहादराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जल पुलिस को बुलाकर महिला की तलाश शुरू कराई। रात तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।

घटना के बाद सरिता का पति सदमे हैं और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने उससे बातचीत की। मगर सरिता ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में वह कुछ नहीं बता पाया। बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च आपरेशन रोकना पड़ा। बुधवार सुबह फिर से महिला की तलाश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *