हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद अभी निपटा भी नहीं था कि देर रात ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने अपने समर्थकों के लिए हवालात पहुंचकर नया हंगामा खड़ा कर दिया। ज्वालापुर पीठ बाजार में देर रात एक हिंदूवादी कार्यकर्ता और एक बाइक सवार मुस्लिम दंपति के बीच मामूली विवाद के बाद पुलिस ने मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया था।
दोनों तरफ से तहरीर आने के बावजूद केवल मुस्लिम युवक को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। रात करीब 2:30 बजे तक भी विधायक अपने समर्थकों के साथ हवालात में थे और पुलिस उन्हें मनाने में जुटी थी।
विधायक ने हवालात के अंदर पहुंचकर फेसबुक लाइव शुरू किया और सरकार व पुलिस प्रशासन को निशाने पर लिया। विधायक ने आरोप लगाया कि विवाद में पीड़ित युवक को हवालात में बंद कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर के व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधायक के लाइव वीडियो से जानकारी मिलने पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में ज्वालापुर कोतवाली पहुंचने लगे।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मी स्थिति को शांत करने में जुटे रहे। वे विधायक और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन विवाद रात करीब 2:30 बजे तक जारी रहा
Leave a Reply