Haridwar: स्मैक पीने को पैसे नहीं दिए तो फावड़े से फाड़ दिया मां का सिर, शव को बाथरूम में छिपाया

हरिद्वार: स्मैक पीने के लिए पैसे न देने पर नशेड़ी बेटे ने फावड़े से मां का सिर पर एक के बाद एक कई वार किए। मां की मौत होने पर आरोपित बेटे ने शव को घर के बाथरूम में छिपा दिया और दरवाजे बंद कर मौके से फरार हो गया। घर से खून निकलने पर आशंकित पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो घटना का पता चला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा है। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पथरी क्षेत्र के धनपुरा निवासी सावन (20) ने स्मैक पीने के लिए पैसे न देने पर मां कमलेश (50) की सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि सावन स्मैक पीने का आदी है।

मंगलवार सुबह जब उसके पिता और भाई काम पर गए तो उसने अपनी मां से स्मैक खरीदने के लिए पैसे मांगे। इस पर मां कमलेश नाराज हो गई और उसने बेटे को नशा छोड़ने की हिदायत देते हुए पैसे देने से मना कर दिया। इस पर सावन मां के साथ हाथापाई करने लगा। इसी दौराने उसे मां के सिर पर फावड़े से वार कर दिए। एक के बाद एक कई वार होने से उसकी मां का सिर फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इससे घबराया सावन शव को घसीटकर बाथरूम में ले गया और दरवाजा बंद कर फरार हो गया। खून के बाथरूम से बाहर आने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि आरोपित पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *