हरिद्वार: रामलीला और निर्माण कार्यों का फायदा उठाकर हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार हो गए। कैदियों की पहचान पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास और राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।
पंकज प्रवीण बाल्मिकी गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जेल में रामलीला चल रही थी। साथ ही, कुछ निर्माण भी चल रहा था। जिसे लेकर जेल में सीढ़ी लगी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गए। फिलहाल जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।
डीआइजी जेल दधिराम मौर्य ने कैदियों के फरार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है दोनों कैदी कैसे फरार हुए। जेल में रामलीला मंचन की भी बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply