टनकपुर: अमावस्या और हरियाली तीज के शुभ अवसर पर रविवार को नारी शक्ति सेवा समिति की महिला कमेटी कर्मचारी कालौनी वार्ड नंबर-6 टनकपुर की महिलाओं ने काला झाला टनकपुर में मुख्य अतिथि नगर पालिका टनकपुर की पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी पाण्डेय के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।
कमेटी की अध्यक्ष दीपा धानिक ने बताया कि कमेटी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज हमारी महिला कमेटी की और से पौधारोपण कार्य किया गया। कमेटी आगे भी समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहेगी।
पौधारोपण कार्यक्रम में देवकी दपौटी, निर्मला भंडारी, अंकिता जोशी, अनिता भट्ट, रेखा रौतेला, गोदावरी नेगी, रजनी जोशी, जानकी महर, जानकी बिष्ट, नेहा बेलवाल, गीता जोशी, विमला गोस्वामी, सीमा जोशी, चन्द्रा जोशी, यशोदा चौहान, हेमा देवी, शांति फुलेरा, नीता ओली, पार्वती कालौनी, जिया बेलवाल, केशरी गड़कोटी व जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply