देहरादूनः आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख में खरीदा। इससे पहले वे मुंबई इंडियन का हिस्सा थे। आकाश ने23 नवंबर 2024 को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हैट्रिक की थी। जिसका फायदा उन्हें आइपीएल नीलामी में मिला।
इससे पहले आकाश ने मुंबई के लिए 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 19 विकेट झटके हैं। उन्होंने साल 2023 सीजन में प्ले ऑफ में लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट झटके थे, जो आईपीएल के इतिहास में किसी नॉक आउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Leave a Reply