देहरादूनः UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) आज 1 नवंबर, 2024 को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
इन पदों के लिए उम्मीदवार 5 से 8 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित की जानी है।
751 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप सी के 751 पदों को भरना है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3, कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट के 3, जूनियर, असिस्टेंट के 465, रिसेप्शनिस्ट के 5, हाउसिंग इंस्पेक्टर के 1, मेट के 268 और सुपरवाइजर के 6 पर शामिल है।
पात्रता मानदंड
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, पद के अनुसार टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अनारक्षित, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर पदनाम-प्रारूपकार/टेक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत/यांत्रिक)/नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके सभी डिटेल्स दर्ज करें और अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
Leave a Reply